मारुति और टाटा के बाद अब हुंडई की गाड़ियों भी हो जाएंगी महंगी, जानें कब से बढ़ेंगे दाम

 देश की ज्यादातर ऑटो कंपनियां नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं. इसी कड़ी में अब हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai) का नाम भी शामिल हो गया है. जब कि पहले कहा जा रहा था कि हुंडई अन्य कंपनियों के जैसे अपनी गाड़ियों के दाम तुरंत नहीं बढ़ाएगी. वहीं अब कंपनी ने जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले खबर थी कि हुंडई (Hyundai) और होंडा कार्स (Honda) इंडिया ने कहा था कि वो जनवरी में वाहनों के दाम नहीं बढाएंगे, लेकिन बीएस-6 (BS-6) मानक वाले मॉडल पेश होने के बाद उनके उत्पादों के दाम बढ़ेंगे.


ये कंपनियां पहले ही बढ़ा चुकी हैं दाम


कंपनी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर वो अगले महीने (जनवरी, 2020) से अपने उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला के दाम बढ़ाएगी. इससे पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प भी जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने जारी बयान में कहा, 'कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और ईंधन प्रकार के हिसाब से अलग-अलग होगी.


'किस कार का कितना बढ़ेगा दाम


लांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि किस मॉडल के दाम में कितनी वृद्धि होगी. कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और सामान महंगा होने की वजह से उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी कीमत वृद्धि के ब्योरे पर काम कर रही है. उसके बाद वो बताएगी कि किस मॉडल के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी.


(भाषा से इनपुट)


Popular posts
कर्फ्यू के बीच घर-घर स्क्रीनिंग के लिए जा रहे नर्सिंगकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
Image
रिश्वत लेते पकड़े गए आयकर अधिकारियों व दलाल सीए की जमानत याचिका खारिज, 31 मार्च तक जेल भेजा
17 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 तब्लीगी जमात से; बीकानेर में भर्ती महिला की मौत, सीकर में मस्जिद में लोगों को बुलाने वाला मौलवी गिरफ्तार
Image
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image