जाेधपुर जिला कुराश एसाेसिएशन की अाेर से 9 जनवरी काे चयन ट्रायल रखी गई है। एसाेसिएशन के सचिव विक्रम सिंह राठाैड़ ने बताया कि यह ट्रायल नाै जनवरी काे शाम चार बजे दयानंद सरस्वती भवन रातानाडा में अायाेजित की जाएगी। काेषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस ट्रायल के अाधार पर जाधेपुर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम 11 अाैर 12 जनवरी काे बाड़मेर में हाेने वाली राज्य स्तरीय प्रतियाेगिता में भाग लेगी।
जोधपुर कुराश टीम की चयन ट्रायल 9 काे
• Himasnhu Sanga