खांडेकर फुटबॉल एनजी क्लब काे हरा बीसीडी टीम सेमीफाइनल में

एनजी क्लब काे 3-1 से हराकर बीसीडी टीम ने खांडेकर फुटबाॅल प्रतियाेगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मंगलवार काे यहां उम्मेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विजयी टीम 1-0 से अागे थी। दाेनाें ही टीमाें ने संघर्षमय खेल का प्रदर्शन किया। मैच का पहला गाेल 20वें मिनट में बीसीडी के करण ने कपिल बाेहरा के कार्नर शाॅट से मिली गेंद पर हैडर से किया। दूसरे हाफ के 22 वें मिनट में एनजी क्लब के उभरते खिलाड़ी मिहिर व्यास ने दमदार शॉट लगाकर गोल कर स्काेर 1-1 से बराबर कर दिया। एक मिनट बाद ही कपिल बोहरा ने गोल कर बीसीडी टीम काे 2-1 से अागे कर दिया। मैच समाप्ति से एक मिनट पहले कपिल ने एक और गोल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

मंगलवार काे खेले गए अन्य मैचाें में जालप मोहल्ला ने हाउसिंग बोर्ड अाैर एनजी क्लब बी ने जालप बी को हराया। केकेजे बी टीम के नहीं अाने से भीम क्लब बी टीम को वाकअाेवर दिया गया। ये तीनो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। बुधवार को तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच एनजी क्लब और भीम क्लब के बीच दोपहर साढ़े बारह बजे, दूसरा मैच वीर मोहल्ला व पुष्टिकर स्कूल का दोपहर दो बजे तथा तीसरा मैच दोपहर साढ़े तीन बजे होगा।


Popular posts
कर्फ्यू के बीच घर-घर स्क्रीनिंग के लिए जा रहे नर्सिंगकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
Image
रिश्वत लेते पकड़े गए आयकर अधिकारियों व दलाल सीए की जमानत याचिका खारिज, 31 मार्च तक जेल भेजा
17 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 तब्लीगी जमात से; बीकानेर में भर्ती महिला की मौत, सीकर में मस्जिद में लोगों को बुलाने वाला मौलवी गिरफ्तार
Image
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image