निगम को 2 साल पहले पोर्टेबल शौचालय से आेडीएफ++ मिला हकीकत : लाखों खर्च, फिर भी हमारा शहर खुले में कर रहा शौच

हालात | दरवाजे, पॉट व बेसिन टूटे हैं। महेश गहलोत व रमेश कच्छवाहा से पूछा तो बोले कि अच्छा हाेता इसे यहां नहीं लगाते। हेल्पलाइन नंबर 71030150 का वहीं हाल। निगम का नंबर भी बंद पड़ा है।

अाेडीएफ डबल प्लस की सच्चाई बताती कहानी, लाेगाें की जुबानी

64

46

हालात | पूर्व पार्षद उमेश पलिया ने कहा कि सफाई तो छोड़ो, टूटे दरवाजे, पॉट व बेसिन की मरम्मत करवाने वाला काेई नहीं है। दरवाजा टूट कर गिर गया है। अब लोग बिजलीघर की दीवार को गंदा कर रहे हैं। दाेनाें हेल्पलाइन नंबर बंद हैं।

नागौरी गेट बिजलीघर

फूलबाग नाले पर


Popular posts
कर्फ्यू के बीच घर-घर स्क्रीनिंग के लिए जा रहे नर्सिंगकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
Image
रिश्वत लेते पकड़े गए आयकर अधिकारियों व दलाल सीए की जमानत याचिका खारिज, 31 मार्च तक जेल भेजा
17 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 तब्लीगी जमात से; बीकानेर में भर्ती महिला की मौत, सीकर में मस्जिद में लोगों को बुलाने वाला मौलवी गिरफ्तार
Image
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image