जोधपुर जिले के रोहित भारतीय रबर बेसबाॅल टीम में चुने गए हैं। यह टीम 12 से 15 जनवरी तक पोखरा, नेपाल में होने जा रही इंडो-नेपाल रबर बेसबाॅल सीरीज में हिस्सा लेगी। इस टीम का प्रशिक्षण शिविर 9 अाैर 10 जनवरी को धौलपुर में अायाेजित किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय रबर बेसबॉल सचिव दिनेश देवड़ा ने दी।
रोहित का भारतीय रबर बेसबॉल टीम में चयन