होली के मौके पर रेलवे चलाएगा लंबी दूरी की 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन, ये है पूरा शिड्यूल

 होली (Holi) के त्योहार को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों के लिए लंबी दूरी की 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (Special trains) चलाने का फैसला लिया है. त्योहारों पर उमड़ने वाले अतिरिक्त यात्री भार के लिए रेलवे ने निजामुद्दीन-पुणे (Nizamuddin-Pune), अहमदाबाद-पटना (Ahmedabad-Patna) और गांधीधाम-भागलपुर (Gandhidham-Bhagalpur) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेल यात्रियों को 3 मार्च से 11 मार्च के बीच इन 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलेगी.

निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04419 निजामुद्दीन से 3 मार्च और 10 मार्च को रात 9.35 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04417 पुणे से 5 मार्च और 12 मार्च को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.35 निजामुद्दीन पहुंचेगी. निजामुद्दीन से आते समय यह ट्रेन 4 मार्च और 11 मार्च को तड़के 3 बजे कोटा पहुंचेगी.


अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 09417 एक फेरे के लिए 7 मार्च को अहमदाबाद से देर शाम 7.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना से 9 मार्च को सुबह 11.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 9.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. अहमदाबाद से आते समय कोटा में यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.20 और पटना से आते समय दूसरे दिन सुबह 11.10 बजे पहुंचेगी.

गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम से एक फेरे लिए 6 मार्च को शाम 5.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 6.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर से 9 मार्च को सुबह 6.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 8 बजे गांधीधाम पहुंचंगी. गांधीधाम से आते समय कोटा में यह ट्रेन 7 मार्च को सुबह 9.50 बजे पहुंचेगी. भागलपुर से आते समय यह ट्रेन 11 मार्च को दोपहर 3.10 बजे कोटा पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेनें कई स्टेशनों पर रुकेंगी. इन ट्रेनों से यात्रियों से काफी लाभ मिलेगा। उनके रिजर्वेशन आसानी से क्लीयर हो सकेंगे. 


Popular posts
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image
ईरान से 195 भारतीय नागरिकों को लेकर दो और विमान जैसलमेर पहुंचे, अब 484 लोग रहेंगे सेना के वेलनेस सेंटर में
राजस्थान यूनिवर्सिटी में इतिहास रचने वाली पूजा वर्मा के ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे CM अशोक गहलोत
जिस डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए, उन्हें संक्रमण हुआ; पत्नी, पिता और नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Image