जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों का प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए किया, एक ट्रेन रद्द

देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ रहे मामलों को देखते हुए तथा इससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपए करने तथा गाड़ी संख्या 14819/14820 भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया है।     



उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ रहे मामलों को देखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के निर्देशानुसार रेल प्रशासन एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिये जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर,बाड़मेर, बालोतरा,पाली मारवाड़, नागौर, मकराना, जैसलमेर,समदड़ी, डेगाना, मेड़ता रोड़, जालोर, मारवाड़, भीनमाल तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत अस्थाई तौर पर 10 रुपए से बढाकर 50 रुपए करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि पूर्णतया अस्थाई तौर पर 19 मार्च से लागू होगी तथा स्थिति की समीक्षा के पश्चात हालात सामान्य होने पर वापस ली जा सकेगी।


इस ट्रेन को किया रद्द
इसी क्रम में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने तथा यात्री भार कम होने के कारण गाड़ी संख्या 14819 ध् 14820 भगत की कोठी-साबरमती- भगत की कोठी एक्सप्रेस(सप्ताह में 5 दिन चलने वाली) का संचालन 19 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।


Popular posts
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
कर्फ्यू के बीच घर-घर स्क्रीनिंग के लिए जा रहे नर्सिंगकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
Image
जिस डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए, उन्हें संक्रमण हुआ; पत्नी, पिता और नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image