सीएम गहलोत ने कहा- 35 हजार लोगों को रोजगार देकर देश का सबसे बड़ा तेल प्रोजेक्ट बनेगी राजस्थान की रिफाइनरी

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर पहले बाड़मेर के सोइंतरा पहुंचे जहां भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले। इसके बाद वे करीब सवा घंटे तक एचपीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा कि राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने रिफाइनरी के पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है एवं 3 हजार करोड़ रुपए अब तक व्यय हो चुके हैं। वर्तमान में यहां पर 3800 कर्मचारी नियोजित हैं एवं पूरी पीक सीजन में यहां करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।


एचपीसीएल के प्रबंधक निदेशक एम.के. सुराणा ने मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर गायकवाड़ ने क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया। समीक्षा के बाद गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी लगने से हजारों स्थानीय लाेगों को रोजगार मिलेगा। कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रक्षिक्षित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे। रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से राज्य की आय में बढ़ोतरी होने के साथ यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान सरकार रिफाइनरी की स्थापना के साथ-साथ नए तेल अन्वेषण के कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है।


हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले


बाड़मेर-जोधपुर मेगा हाइवे पर सोइंतरा सरहद में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लाेगाें की मौत के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सांत्वना देने के लिए बालाेतरा पहुंचे। समदड़ी रोड स्थित संत श्री राघवदास महाराज आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम ने मृतकों के सभी परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मृतकाें के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। गहलोत ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद मृतकों के परिजनों से घटनाक्रम व उनके परिवार के बारे में जानकारी ली।


Popular posts
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image
ईरान से 195 भारतीय नागरिकों को लेकर दो और विमान जैसलमेर पहुंचे, अब 484 लोग रहेंगे सेना के वेलनेस सेंटर में
राजस्थान यूनिवर्सिटी में इतिहास रचने वाली पूजा वर्मा के ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे CM अशोक गहलोत
जिस डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए, उन्हें संक्रमण हुआ; पत्नी, पिता और नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Image